सनूरा में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
- rohan kumar
- Apr 08, 2024
घगवाल। जिला सांबा कि सीमांत तहसील राजपुरा के अंतगर्त पड़ते गांब सनुरा के समस्त गांववासियों द्वारा बरेता ग्राउंड में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। यह कथा 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगी । सोमवती अमावस्या के दिन श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान महिलाओं व युवतियों,पुरुष भक्तों ने ऐतिहासिक तीर्थ स्थल तरेली गंगा मैया से जलभर कर कलश को सिर पर रख नगर में गाजे-बाजे के साथ यात्रा निकाली। कलश यात्रा राजपुरा के मुख्य चौक से होते हुए गांब सनुरा का भ्रमण कर वापस कथा पंडाल में पहुंची जहां विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद कलश स्थापित किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक सुरेश शास्त्री जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। शास्त्री जी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवणपान मात्र से जीवन धन्य हो जाता है। ऐसे आयोजन बड़े सौभग्य से होते हैं। यह धर्म का बोध कराता है और हमें हमारी संस्कृतियों की ओर अग्रसर करता है। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य का दिवस है कि सीमांत तहसील राजपुरा के गांब सनुरा के बारेता ग्राउंड में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 8 अप्रैल से प्रारंभ होकर 14 अप्रैल तक चलेगा। इन सात दिवस में कथा के माध्यम से भगवान की लीलाओं की कथा सुनाई जाएगी। सभी कथा पंडाल में पहुंचकर कथा का श्रवणपान अवश्य करें।