Cyber Crime जिला पुलिस डोडा ने साइबर अपराध जांच इकाई ने 1.58 लाख राशि बरामद कर ली
- editor i editor
- Nov 24, 2024
Cyber Crime जिला पुलिस डोडा द्वारा जारी एक बयान में बताया गया किए डोडा पुलिस की साइबर अपराध जांच इकाई ने 158296 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई राशि को सफलतापूर्वक हल करने और पुनप्र्राप्त करने के द्वारा साइबर अपराध के खिलाफ मुकाबला करने में उच्चतम स्तर की व्यावसायिकता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है। प्रवक्ता ने विवरण देते हुए कहा कि इकाई को शिकायतकर्ताओं से शिकायतें मिलीं जिनके नाम मोहम्मद सिकंदर पुत्र अहद पर्रे निवासी पर्रे पुरा डोडा, अमरान सलीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी हरतारयान जिला उधमपुर, आशिक हुसैन पुत्र नबी मलिक निवासी भगवान डोडा, वाहिद लोन निवासी अमृतगढ़ चिरल्लाए डोडा, शबनम बेगम पत्नी मोहम्मद अमीन वानी निवासी सेना कश्तीगढ़, नकलेश सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी मुठी मरमट, सज्जाद अहमद पुत्र नजीर अहमद निवासी धार डोडा, सुनील सिंह पुत्र चुन्नी लाल निवासी कोटली कश्तीगढ़ डोडा, मोहम्मद यासीन पुत्र अबण् लतीफ़ निवासी दुग्गा भगवान डोडा, निशा देवी पत्नी वरिंदर परिहार निवासी मंदराणा मोहल्ला डोडा, मोहम्मद फारूक पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी नस्का चिंता भद्रवाह। जांच के दौरान सीसीआईयू टीम ने अथक प्रयासों और उन्नत तकनीकी कौशल के बाद अंतत: धोखाधड़ी की गई रुपये की राशि की सफलतापूर्वक वसूली की।