करतला : मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की दंतैल ने ली जान, जंगल में जमीन पर पड़ा मिला शव
- Admin Admin
- Oct 09, 2025
कोरबा/करतला, 09 अक्टूबर (हि। स.)। जिले के करतला वन मण्डल अंतर्गत ग्राम रामपुर तथा आसपास के जंगल में पिछले 15 दिनों से जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। इसी बीच बुधवार रात्रि करीब 11 बजे मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की दंतैल ने पटक-पटककर जान ले ली है। हादसे के बाद रामपुर क्षेत्र में डर का माहौल है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम वह व्यक्ति बस स्टैंड से निकलकर रामपुर से लगे बिंझकोट की तरफ जा रहा था तथा रात के अंधेरे में जंगल में रुका था तभी दंतैल से उसका मुकाबला हो गया और दंतैल हाथी ने उसकी पटक-पटककर जान ले ली। आसपास के लोग जब हाथी भगाने निकले तब जंगल में उसका शव मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। फिलहाल लोगों के द्वारा वन विभाग की टीम तथा करतला पुलिस को सूचना दे दिया गया है तथा अग्रिम कार्रवाई जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



