गोवंश तस्करी की कोशिश नाकाम, 10 गोवंश बचाए, 01 वाहन जब्त
- Admin Admin
- May 27, 2025
नगरोटा, 27 मई (हि.स.)। ऑपरेशन कामधेनु के तहत गोवंश तस्करों के खिलाफ नगरोटा पुलिस ने शिकंजा कसते हुए पुलिस चौकी सिधरा की पुलिस टीम ने एक गोवंश तस्करी की कोशिश को नाकाम किया है जिसमें कुल 10 गोवंश बचाए गए। ट्रक नंबर जेके21सी/3386 में 10 गोवंश भरे हुए थे और वाहन का चालक मौके से भाग गया।
इस संबंध में पुलिस स्टेशन नगरोटा में एफआईआर नंबर 116/2025, यू/एस 223 बीएनएस, 11 पीसीए एक्ट दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।
आम जनता ने गोवंश तस्करों के खिलाफ पुलिस की निरंतर और सख्त कार्रवाई की सराहना की है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



