छपरा-जम्मू-छपरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का दस अगस्त से हाेगा संचालन
- Admin Admin
- Aug 06, 2024
मुरादाबाद, 06 अगस्त (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि दस अगस्त से दाे सितंबर तक छपरा से उधमपुर (जम्मू) के बीच साप्ताहिक स्पेशल अप एंड डाउन ट्रेन का संचालन हाेगा। यह दोनों ट्रेन अप डाउन आठ चक्कर लगाएगी। इसमें एसी, स्लीपर व अनारक्षित टिकट पर यात्री सफर कर सकेंगे।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि छपरा से उधमपुर के लिए हर शनिवार को दोपहर दो बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 9 बजे मुरादाबाद होते हुए लक्सर, रुड़की, सहारनपुर, अंबाला, पठानकोट के रास्ते रात्रि 10 बजकर 10 मिनट पर उधमपुर पहुंचेगी। वापसी में रात्रि 12 बजकर 5 मिनट वहां से चलेगी। दोपहर 2 बजकर 20 मिनट मुरादाबाद होते हुए बरेली, गोंडा, गोरखपुर, थावे होते हुए मंगलवार सुबह 8 बजे छपरा पहुंचेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा