कोबरा रेस्क्यू टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा गया
अजमेर, 23 जुलाई (हि.स.)। पुष्कर क्षेत्र में मंगलवार रात एक विशाल अजगर के दिखाई देने से इलाके में सनसनी फैल गई। कोबरा रेस्क्यू टीम के सदस्य सुखदेव भट्ट ने मुस्तैदी दिखाते हुए करीब 10 फीट लंबा और 15 किलो वजनी अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मानसून सक्रिय होने के कारण जंगलों में रहने वाले कई जीव-जंतुओं के प्राकृतिक आवास जलमग्न हो गए हैं या उनके निकलने के रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। भोजन और गरमाहट की कमी के चलते कई जीव-जंतु अब रिहायशी इलाकों की ओर भटक रहे हैं।
रेस्क्यू करने वाले सुखदेव भट्ट ने बताया कि पुष्कर के एक किसान के घर यह अजगर पाया गया, जो सुबह गुलाब के फूल तोड़ने के लिए निकल रहा था। जैसे ही उसने आंगन की लाइट जलाई, उसे सरसराहट की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा तो एक अजगर बेसुध पड़ा था, जिसने एक खरगोश को पूरी तरह निगल लिया था।
किसान परिवार ने तुरंत कोबरा रेस्क्यू टीम को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया।
घटना के बाद से आसपास के किसान सतर्क हो गए हैं और खेतों की ओर जाते समय विशेष सावधानी बरत रहे हैं। कोबरा रेस्क्यू टीम ने भी लोगों से अपील की है कि किसी भी जंगली जीव के दिखाई देने पर घबराएं नहीं, बल्कि तत्काल रेस्क्यू टीम या वन विभाग को सूचना दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष



