त्रिपुरा से 12 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

अगरतला, 22 नवंबर (हि.स.)। त्रिपुरा में रेलवे पुलिस (जीआरपी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 12 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर खोवाई जिले के तेलियामुरा रेलवे स्टेशन से इन्हें गिरफ्तार किया गया। ये सभी अवैध रूप से बांग्लादेश से त्रिपुरा में आकर ट्रेन के जरिए दूसरे राज्यों में जा रहे थे।

जीआरपी के सूत्रों ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए 12 बांग्लादेशी नागरिकों में चार पुरुष, चार महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। उन्होंने खुलासा किया कि ये सभी एक बांग्लादेशी दलाल की मदद से गोमती जिले के सिलाचारी इलाके से त्रिपुरा में दाखिल हुए थे। दलाल ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने में मदद की थी। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार घुसपैठियों ने कुबूल किया कि उन्होंने पिछली रात जंगल में बिताई थी और आज सुबह तेलियामुरा रेलवे स्टेशन पहुंचे। पुलिस को देखकर दलाल भाग गया।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद सिद्दीकी (60), मोनोरा बेगम (50), अब्दुल अजीज उल्लाह (22), अजीजुल हक (25), ओबैदुल उल्लाह (19), जमीला खातून (5), खुनशुन (18), कोहिनूर अख्तर (22), सागरिका यास्मीन (20), सताराई यास्मीन (6 महीने), नूरू सिद्दीकी (5) एवं मोहंती यास्मीन (2) के रूप में हुई है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी जीआरपी और त्रिपुरा पुलिस ने गोमती जिले के उदयपुर रेलवे स्टेशन, पश्चिम जिले के अगरतला रेलवे स्टेशन और सिपाहीजाला जिले के बिशालगढ़ से सात बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर