17 पंजाब रेजिमेंट के 63वें स्थापना दिवस पर लुणापानी में भव्य समारोह का आयोजन
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
मंडी, 15 नवंबर (हि.स.)। 17 पंजाब रेजिमेंट हिमाचल के पूर्व सैनिकों द्वारा 63वां स्थापना दिवस डडौर स्थित होटल बी-4यू में मनाया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए पूर्व सैनिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 17 पंजाब रेजिमेंट की इस ऐतिहासिक बटालियन का भारत-चीन युद्ध के दौरान 15 नवंबर 1962 को मेरठ छावनी की भगत लाइन में गठन हुआ था। 18 मार्च 1969 को देश के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. ज़ाकिर हुसैन ने इस बटालियन को प्रतिष्ठित कलर ध्वज प्रदान किया था। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिकों ने अपने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया। 17 पंजाब बटालियन ने 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्धों में अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन किया था। इसके अतिरिक्त, कारगिल संघर्ष में भी इस बटालियन ने वीरता की अमिट मिसालें पेश की थीं।
इस आयोजन का सफल संचालन लेफ्टिनेंट रतन लाल, सूबेदार मुरारी लाल, सूबेदार भूरी सिंह, सूबेदार पूर्ण चंद, नायब सूबेदार नवीन कुमार, हवलदार मेघ सिंह, हवलदार बलदेव सिंह, हवलदार मस्त राम और अन्य सहयोगियों ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि हवलदार टेक सिंह रहे। कार्यक्रम के अंत में जय हिंद के जयघोष के साथ राष्ट्र के प्रति समर्पण और एकता का संदेश दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



