अनंतनाग के मट्टन में स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने से 19 वर्षीय एक लड़के की मौत
- Admin Admin
- May 13, 2025
अनंतनाग, 13 मई (हि.स.)। अनंतनाग जिले के हुतमुराह मट्टन इलाके में केपी रोड पर स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने से एक 19 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान साकिब मुनीर फरीदी पुत्र मुनीर अहमद निवासी इकबाल आबाद केपी रोड अनंतनाग के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि केपी रोड़ पर मुनीर ने अपनी स्कूटी पर नियंत्रण खो दिया और सड़क के डिवाइडर से टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत एसडीएच सीर हमदान ले जाया गया और बाद में जीएमसी अनंतनाग रेफर कर दिया गया। उसकी हालत की गंभीरता के कारण उसे श्रीनगर के एसकेआईएमएस सौरा में स्थानांतरित कर दिया गया जहां उसकी देर रात मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



