20 निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक के रूप में किया गया पदोन्नत
- Admin Admin
- Aug 22, 2025
जम्मू, 22 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने तत्काल प्रभाव से 20 निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) के पद पर पदोन्नत करने को मंजूरी दे दी है।
गृह विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार पदोन्नत अधिकारियों में नरगिस किरमानी, फैयाज अहमद, जीएच हसन, महाश कुमार, अश्विनी कुमार शर्मा, जगदीप सिंह, रविंदर सिंह, पुष्पजीत सिंह, शफकत कयूम, रऊफ अहमद खान, अब्दुल हामिद अहंगर, मंजूर अहमद भट, बिलाल अहमद बदर, रोहित देव सिंह, गौहर यासीन कादरी, ललित कुमार, आजाद अहमद डार, संजय कौल, समीम हुसैन और अनु राधा रैना शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



