बनियापुर हत्याकांड में मुख्य आरोपित राहुल राय सहित 4 गिरफ्तार

सारण, 29 नवंबर (हि.स.)। बनियापुर थानांतर्गत परसा टोला में गत 24 नवंबर, 2025 की रात्रि में हुई चाकूबाजी की घटना में अनुज कुमार की मृत्यु के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के मुख्य आरोपित राहुल राय सहित कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा नामजद एवं सहयोगी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। लगातार की गई छापेमारी के परिणामस्वरूप, शनिवार को घटना के मुख्य आरोपित राहुल राय सहित 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ की जा रही है, और अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

सारण पुलिस ने नागरिकों और मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की है कि यह एक संवेदनशील घटना है। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस मामले को लेकर अविश्वसनीय, राजनीति से प्रेरित या सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली किसी भी सामग्री का प्रसार न करें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाना दंडनीय अपराध है और ऐसी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

   

सम्बंधित खबर