-इटानगर में दर्ज मामले के तहत अब तक चोरी के 63 वाहन बरामद, 9 चोर गिरफ्तार
इटानगर, 06 अगस्त (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर पुलिस ने वाहन चोरी के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए चोरों के गिरोह के दो प्रमुख सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी के 6 वाहनों को भी जब्त किया है।
राजधानी पुलिस अधिकारी ने आज यह जानकारी दी कि पहले से दर्ज केस संख्या 102/2025 के संबंध में कारवाई करते हुए पुलिस ने अब तक कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि, चोरी के 63 वाहनों को भी अब तक जब्त किया गया है।
नवीनतम अभियान में छह अतिरिक्त वाहन, चार टोयोटा फॉर्च्यूनर और दो हुंडई क्रेटा जब्त किए गए, जिससे बरामद वाहनों की कुल संख्या 63 हो गई है। इससे पहले, 57 चोरी के वाहन पहले ही बरामद किए जा चुके थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहनों को उनके असली मालिकों को लौटाने और उन अन्य राज्यों के पुलिस विभागों को सूचित करने के प्रयास जारी हैं जहां संबंधित चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस ने नागरिकों को यह भी सलाह दी है कि अगर किसी को संदेह है कि उनका वाहन बरामद वाहनों में शामिल हो सकता है, तो वे सत्यापन के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन जाएं और हमें सूचित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी



