तामुलपुर में प्रमोद बोडो ने प्रदान किये 414 युवाओं को नियुक्ति पत्र

तामुलपुर (असम), 19 अगस्त (हि.स.)। तामुलपुर के श्रीमंत शंकरदेव सार्वजनिक प्रेक्षागृह में मंगलवार को बीटीसी परिषद सरकार की ओर से 414 युवाओं को वन विभाग में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इनमें 84 फॉरेस्ट अफिसर तथा 330 फॉरेस्ट गार्ड शामिल हैं।

बीटीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोडो ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, आज से आप सभी सरकारी सेवक बन गए हैं। अब ईमानदारी और निष्ठा से वन विभाग की जिम्मेदारी निभानी होगी। आपका काम बाकी नौकरियों से अलग है।

उन्होंने कहा कि प्रकृति की रक्षा करना सबकी जिम्मेदारी है। पेड़-पौधों और जीव-जंतुओं को भी इंसानों का प्यार समझ में आता है, बशर्ते हम दिल से उन्हें प्यार करें। विकास के नाम पर पेड़-पौधे काटने से पर्यावरणीय असंतुलन हुआ है। हमें आने वाले समय में पेड़ों की रक्षा कर जैव विविधता को सुरक्षित रखना होगा। हाथी-मानव संघर्ष की जड़ भी इंसान है, क्योंकि हमने उनके रास्तों पर घर बना लिए हैं। यदि हम वन्यजीवों के साथ सहअस्तित्व में रह सकें, तो इस समस्या का हल संभव है।

कार्यक्रम में मौजूद तामुलपुर विधायक जेलन दैमारी ने नियुक्ति पाने वाले युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर प्रमोद बोडो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में बरमा के विधायक भूपेन बोडो, बीटीसी के कार्यकारी सदस्य धनंजय बसुमतारी, मनोनीत पार्षद हेमंत कुमार राभा, वन विभाग के डिविजनल ऑफिसर सुमन महापात्र, मानस राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक डॉ. सी रमेश, पूर्व विधायक चंडी बसुमतारी, बीटीसी के पूर्व कार्यकारी सदस्य रबिंद्रबाला विश्वास सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर