पुलिस मुठभेड़ में मारे गये सलमान पर 6 मुकदमें

जौनपुर, 18 मई (हि.स.)। चंदवक थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ शनिवार रात को हुई मुठभेड़ में मारा गया पशु तस्कर जलालपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर उर्फ को कोठवां ग्राम का निवासी बताया गया है। इस मामले में हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से बात करते हुए थानाध्यक्ष जलालपुर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि चंदवक, जलालपुर और जफराबाद तीन थानों में उसके उपर कुल 6 मुकदमें दर्ज हैं।

बीते बुधवार की रात जलालपुर थाना क्षेत्र के चंवरी बाजार के पास पिकअप से पुलिस को टक्कर मारने की घटना में यह शामिल रहा। इस घटना मे पराऊगंज पुलिस चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गये। इसी तरह जलालपुर क्षेत्र के ओईना गांव के पास गोवंशों से लदी पिकअप पलटने वाली घटना में भी यह शामिल रहा।

उन्होंने कहा कि पशु तस्करी से जुड़ा रहने का इसका पारिवारिक इतिहास रहा है। सलमान 6 भाई और चार बहन है, भाईयों यह तीसरे नम्बर पर था।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर