सिरसा से अपहृत व्यक्ति को पुलिस ने पंजाब से सकुशल छुड़वाया

दो महिलाओं समेत छह आरोपी गिरफ्तार

सिरसा, 23 अप्रैल (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने सिरसा निवासी एक व्यक्ति का अपरण करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पंजाब के फिरोजपुर क्षेत्र से दो महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को सकुशल अरोपियों के चंगुल से छुडवा लिया है और वारदात में प्रयुक्त गाड़ी को भी बरामद किया है।

सीआईए सिरसा प्रभारी प्रेमकुमार ने बुधवार को बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान धर्मपाल, राजू, गुरप्रीत, कर्मजीत कौर उर्फ राज प्रवीण रानी उर्फ वीरो व प्रिंस निवासी फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सिरसा के मेलग्राउंड निवासी केशव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चाचा भवानी सिंह किराए के मकान में रहता है। भवानी सिंह कुल्फी की रहेड़ी लगाता है और रात्रि को काम खत्म कर जब घर की तरफ आ रहा था ताे कार सवार 5-6 लोग आए और भवानी सिंह को किडनैप कर गाड़ी में डाल कर ले गए ।

सीआईए प्रभारी ने बताया की जैसे ही मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया तो उन्होंने मामले की जांच सीआईए सिरसा पुलिस को सौंपते हुए शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए। पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल दो महिलाओं सहित 6 लोगों को पंजाब के फिरोजपुर क्षेत्र से काबू कर किडनैप किए गए भवानी सिंह को उनके चुंगल से सकुशल छुड़वा लिया है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर