70 साल का इंतज़ार खत्म, मिनटों में सुलझा पीढिय़ों का विवाद

जोधपुर, 18 सितम्बर (हि.स.)। ग्राम पंचायत जसवंतपुरा, तहसील बिलाड़ा में आयोजित सेवा पर्व पखवाड़ा के ग्रामीण सेवा शिविर ने गुरुवार को एक ऐसी कहानी लिखी, जो गांव के लिए लंबे इंतज़ार के बाद राहत और विश्वास लेकर आई।

उपखंड अधिकारी मृदुला शेखावत ने बताया कि डूंगरराम पुत्र जसराम, त्रिलोकराम पुत्र रूपाराम, पपली देवी पत्नी शैतानराम, भूराराम पुत्र जसराम, निंबाराम पुत्र जसराम, मेघाराम पुत्र जसाराम और शोभाराम पुत्र जसाराम राईका निवासी जसवंतपुरा लगभग 70 वर्षों से अपने खातेदारी भूमि के बंटवारे के लिए प्रयासरत थे। शेखावत ने बताया कि ग्राम बंध जसवंतपुरा, पटवार मंडल पीचियाक, तहसील बिलाड़ा के खाता संख्या 57, 77, 122, 151 और 191 में दर्ज खसरा नंबर 5/6 (0.5016 हेक्टेयर), 5/7 (0.5016 हेक्टेयर), 5/8 (0.5016 हेक्टेयर), 5/9 (0.5016 हेक्टेयर) और 5/10 (0.5097 हेक्टेयर) की कुल 2.5161 हेक्टेयर भूमि वर्षों से आपसी विवाद के कारण बंटवारा नहीं हो पा रहा था। राज्य सरकार की पहल पर प्री-कैंप के दौरान सभी खातेदारों को सहमति विभाजन के लिए समझाइश दी गई।

इस सतत प्रयास का परिणाम यह रहा कि ग्रामीण सेवा शिविर में सभी परिवार एकमत हुए और अंतत: आपसी सहमति से बंटवारा पूरा हुआ। यह क्षण परिवारों के लिए बेहद भावुक था। सात दशकों से चला आ रहा विवाद जब समाप्त हुआ तो सभी खातेदारों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह पहल उनके लिए न सिफऱ् जमीन का बंटवारा है, बल्कि शांति, राहत और नई उम्मीद का प्रतीक है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर