जिला उधमपुर की 4 विधानसभा सीटों पर हुआ 76.03 प्रतिशत मतदान बुजुर्गों युवाओं महिलाओं ने बढ़-चढक़र मतदान में लिया हिस्सा
- editor i editor
- Oct 02, 2024
जम्मू-कश्मीर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के अंतर्गत होने वाले 3 चरणों में मतदान के अंतिम चरण में मंगलवार को जिला उधमपुर की 4 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। जिसमें जिला उधमपुर में हुए चुनाव में 4,22,802 मतदाताओं में से 3,21,451 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 76.03 प्रतिशत रहा। इस मतदान में कुल 1,60,060 पुरुष तथा 1,61,391 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इससे पहले, पहले चरण का मतदान प्रात: 7 बजे प्रारंभ हुआ। काफी सारे मतदान केंद्रों पर सुबह से ही काफी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच गए तथा उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान बुजुर्ग, युवा मतदाताओं में उत्साह देखते ही बनता था। खासकर उन युवाओं जिन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं बुजुर्ग कसारी देवी, जोकि 102 वर्ष की होने के बावजूद भी अपने परिजनों के साथ वोट डालने पहुंची। इसी तरह से चन्नी मानसर पोलिंग स्टेशन में एक अनोखी घटना देखने को मिली। वहां शमा बेगम व उनका परिवार, जो कि इस समय अपने बेटे की मौत के गम में डूबा हुआ है तथा जिसकी गत दिन ही मौत हो गई थी, आज दोपहर को ही उसे दफनाया गया। इसके उपरांत उन्होंने वोट के महत्व को समझते हुए सबसे पहले आकर वोट किया, जिसकी अन्य लोगों ने सराहना भी की तथा उनके परिवार को इस गम को सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु भगवान से प्रार्थना भी की। वहीं दूसरी ओर चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। मतदान केंद्रों पर भारी मात्रा में पुलिस एवं सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी ताकि मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो। इस बार अधिकांश मतदाताओं को घर-घर जाकर पर्ची दी गई थी, जिस कारण मतदाताओं को अपना नाम ढूंढने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवाओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। इस मतदान में बुजुर्ग भी अपने बच्चों के साथ मतदान करने पहुंचे। कई मतदान केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र, कुछ को पिंक रंग से, कुछ को नीले रंग से सजाया हुआ था, तथा वहां अतिरिक्त सुविधाएं भी प्रदान की जा रही थीं। जानकारी अनुसार उधमपुर वेस्ट में 76.92 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 45,018 पुरूष व 44,209 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उधमपुर वेस्ट में कुल मतदाताओं की संख्या 1,15,995 है, जिनमें से 89,227 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। वहीं उधमपुर पूर्व में 74.68 प्रतिशत मतदान हुआ। इस विधानसभा क्षेत्र में 38,642 पुरुष व 39,587 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,00,679 है, जिनमें से 78,209 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। वहीं चिनैनी विधानसभा क्षेत्र में 76.82 प्रतिशत मतदान हुआ। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,09,275 मतदाताओं में से 83,942 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि रामनगर (एससी) विधानसभा क्षेत्र में 72.35 प्रतिशत मतदान हुआ। इस विधानसभा क्षेत्र में 96,853 मतदाताओं में से 70,073 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। जिला उधमपुर की 4 विधानसभा सीटों पर 76.03 प्रतिशत मतदान हुआ।