राजस्थान में 31 अक्टूबर से नहीं दौड़ेंगी 8000 स्लीपर बसें

जयपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान सहित पूरे देशभर में ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट बस ओनर एसोसिएशन ने 31 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।

इस हड़ताल के चलते गुरुवार आधी रात से प्रदेशभर में करीब 8000 स्लीपर बसों का संचालन बंद रहेगा। इसका सीधा असर राजस्थान से अन्य राज्यों में यात्रा करने वाले करीब तीन लाख यात्रियों पर पड़ेगा।

जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और अलवर सहित कई शहरों से चलने वाली स्लीपर बसों की ऑनलाइन बुकिंग ट्रैवल एजेंसियों ने रोक दी है।

राज्य की

एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र परिहार ने बुधवार को मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

उन्होंने लिखा कि हड़ताल के दौरान सरकार अपने स्तर पर यात्रियों की सुविधा और वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करे। एसोसिएशन के अनुसार, यह निर्णय परिवहन विभाग द्वारा 29 अक्टूबर को जारी किए गए आदेश के विरोध में किया गया है।

ऑल इंडिया टूरिस्ट बस ओनर एसोसिएशन का कहना है कि हाल ही में विभाग द्वारा की जा रही अत्यधिक चेकिंग, जुर्माने और बसों को सीज करने की कार्रवाई से ऑपरेटरों में असंतोष है।

सचिव परिहार ने कहा कि हमने पहले भी सरकार से अनुरोध किया था कि यदि नियमों में कोई खामी है तो सुधार के लिए समय दिया जाए। लेकिन विभाग एकतरफा कार्रवाई कर रहा है, जिससे हजारों लोगों की आजीविका पर संकट आ गया है।

एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि जिन नियमों का पालन निजी बसों से करवाया जा रहा है, वही नियम सरकारी बसों पर लागू नहीं किए जा रहे, जिससे प्रतिस्पर्धा में असमानता पैदा हो रही है।

उन्होंने कहा कि यदि नियम समान हैं तो राज्य परिवहन निगम की बसों पर भी समान कार्रवाई होनी चाहिए। एसोसिएशन ने यात्रियों से अपील की है कि वे हड़ताल के दौरान अपनी यात्रा के लिए वैकल्पिक इंतजाम करें।

एसोसिएशन के सदस्य सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यात्रियों को यात्रा योजनाएं स्थगित करने या रेल/अन्य परिवहन साधनों का उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर