-भूमाफियाओं ने करोड़ों की नवीन परती जमीन खुर्द बुर्द करके हड़पी थी-एसडीएम ने प्रतिदिन सुनवाई कर मामले का किया निस्तारण
प्रयागराज, 07 मई (हि.स.)। एसडीएम सोरांव हीरालाल सैनी की तत्परता से करोड़ों रुपए की नवीन परती जमीन भूमाफियाओं के चंगुल में जाते-जाते बच गयी। एसडीएम ने मामले की जांच करके प्रतिदिन सुनवाई कर भूमाफियाओं के दावे को निरस्त करते हुए जमीन ग्राम सभा के खाते में दर्ज कराया। तहसीलदार सोरांव को मामले में लिप्त सभी भूमाफियाओं के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि, सोरांव तहसील के ग्राम मखदुमपुर की 88 बीघा जमीन ग्राम सभा की थी। ग्राम मखदुमपुर तहसील सोरांव की ग्राम सभा की नवीन परती की भूमि को खुर्द बुर्द करके भूमाफियाओं ने हड़प लिया था। मामले की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सात सदस्यीय समिति का गठन किया था। अपर जिलाधिकारी नजूल के नेतृत्व में जांच समिति की जांच में शिकायत सही पाए जाने पर उपजिलाधिकारी सोरांव हीरा लाल सैनी के न्यायालय में वाद संख्या टी - 20250203030 4895 सरकार बनाम छेदीलाल व अन्य अंतर्गत धारा 38(5), उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 दर्ज हुआ।
नित्य प्रतिदिन सुनवाई करके एसडीएम सोरांव ने आज 20 पेज के पारित आदेश में भूमि वापस ग्राम सभा के खाते में दर्ज करने तथा भूमाफियाओं के विरुद्ध तहसीलदार सोरांव को एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र



