9 पंचायतों के लोग लोक सभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार। सड़क की खस्ता हालत को लेकर ग्रामीणों पेरशान, कठुआ डीसी को भी सुना चुके है अपनी परेशानी।

लखनपुर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव हटली मे सड़क की खस्ताहालत को लेकर लोगों ने भारी रोष है। ग्रामीणों  ने आरोप लगाया कि वर्षों से सड़क निर्माण  कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी निर्माण कार्य शुरू करने के बाद महीनों के लिए बंद कर देती है। इससे स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हटली के सरपंच भूपिंदर शर्मा, नायब सरपंच दीक्षित शर्मा,,रवि कुमार,त्रिडवा के पूर्व सरपंच, ध्यान सिंह, प्लीज मूल्क राज शर्मा, रशु गांव से रघुवीर सिंह, रश्मेश सिंह, सोला से समाज सेवक बलबीर सिंह, ने रोष प्रकट करते हुए बताया की सड़क के लिए वर्ष 2015 में केंद्र की सड़क निर्माण योजना के तहत 42 करोड़ रुपये जारी किए गए। निर्माण कार्य जेकेपीसीसी की ओर से करवाया जाना था। लेकिन निर्माण कार्य को पठानकोट की निजी कंपनी को दे दिया गया। सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाते हुए सड़क किनारे लोगों की दीवारों को तोड़ा गया। फलदार पौधों को भी काट दिया गया। दुकानों के सामने छांव के लिए लगाए गए पेड़ों को भी काट दिया गया। लेकिन 6 सात वर्ष बीत जाने के बावजूद सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में खस्ताहालत सड़क के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई वर्षों से खासकर बरसातों के दौरान सैकड़ों की तादाद में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है हर बार निर्माण एजेंसियों की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते लोगों को समय पर विकास का फायदा नहीं मिल पाता है।इस बरसात में  हजार आबादी को सड़क सुविधा के अभाव में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । मार्ग अब  बदतर हालत में है कि वहां से पैदल चलना भी मुश्किल है।जिसका लाभ साल या दो साल में मिलना होता है, उसे निर्माण एजेंसियां पांच से सात साल तक लगा रही है। इससे सरकार के फंडों का दुरुपयोग होता है, जो कार्य 36 करोड़ में होना था, वह अब 24 करोड़ में हो रहा है। इसके साथ ही जनता को सुविधा मिलने की बजाय कई सालों से लोगों को परेशानी में डाला गया है इस समस्या को लेकर ग्रामीणों का शिष्टमंडल  मंडल कठुआ डीसी से भी मिला मात्र उन से  भी आश्वासन मिला इस कारण अब ग्रामीणों ने फैसला किया है कि वह लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे साथ ही जल्द चुनाव बहिष्कार संबंध में कठुआ जिलाधीश सहित  तमाम संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन पत्र सौंपेंगे की 9 पंचायत के लोग सड़क समस्या का हल नहीं होने पर चुनाव का बहिष्कार करेंगे और किसी भी नेता को पंचायत में नहीं आने देंगे।

   

सम्बंधित खबर