मरम्मत कार्य के दौरान बिजली के खंभे से गिरकर 32 वर्षीय एक दिहाड़ी मजदूर की मौत

अनंतनाग, 21 जून (हि.स.)। अनंतनाग जिले के इमोह अछाबल इलाके में शनिवार को मरम्मत कार्य के दौरान बिजली के खंभे से गिरकर 32 वर्षीय एक दिहाड़ी मजदूर की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि इम्तियाज अहमद लोन (32) पुत्र नजीर अहमद लोन निवासी हिलर कोकरनाग नामक एक दिहाड़ी मजदूर मरम्मत कार्य करते समय खंभे से गिर गया। उसे गंभीर हालत में तुरंत जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। इस बीच पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर