रोड पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

जालौन, 25 जुलाई (हि.स.)। एट थाना क्षेत्र के गिरथन के पास झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने शुक्रवार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

ऐधा गांव निवासी हरिश्चंद्र कानपुर झांसी नेशनल हाईवे पर पैदल जा रहा था तभी अचानक से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद में इसकी सूचना परिजनों को लगी तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच में जुटी हुई है। एट थाना प्रभारी पंकज कुमार पांडे का कहना है कि शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, विधिक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर