एक पुलिसकर्मी की दिल का दौरा पड़ने से मौत
- Admin Admin
- Sep 23, 2025
श्रीनगर, 23 सितंबर (हि.स.)। जिला पुलिस लाइन्स (डीपीएल) शोपियां में ड्राइवर के पद पर तैनात एक पुलिसकर्मी की सोमवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनके घर पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान बांदीपोरा निवासी सार्जेंट/कांस्टेबल शफाकत अहमद के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि शफाकत की उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। मामले का संज्ञान लिया गया है और आगे की जाँच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



