परकोटा गणेश मंदिर पाटोत्सव में भगवान गणेश की सजेगी छप्पन भोग की झांकी

जयपुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी जयपुर के चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में 15 अक्टूबर को भगवान गणेश का वार्षिक पाटोत्सव उत्सव बड़े ही श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया जाएगा।

मंदिर महंत अमित शर्मा ने बताया कि इस उत्सव के अवसर पर भगवान गणेश का प्रातःकाल गंगाजल और औषधीय गुणों से युक्त सुगंधित गुनगुने जल से पंचामृत अभिषेक कराया जाएगा। इसके बाद भगवान को नवीन चोला, नवीन पोशाक और चांदी का मुकुट धारण कराया जाएगा। मंदिर परिसर में फूल बंगला और छप्पन भोग की आकर्षक झांकी सजाई जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए विशेष महाआरती, संत-महंतों का सम्मान और आशीर्वचन कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर स्थानीय भजन गायकों द्वारा प्रथम पूज्य गणपति बप्पा के भजनों से वातावरण भक्तिमय बनाया जाएगा। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और आकर्षक लाइटिंग से सजाया जाएगा, जिससे श्रद्धालु दिव्य आलोक का अनुभव कर सकेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर