डीजल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
- Admin Admin
- May 05, 2025

अजमेर, 5 मई (हि.स.)। अजमेर-ब्यावर मार्ग स्थित मांगलियावास थाना क्षेत्र में रविवार को अर्जुनपुरा चौराहे के पास एक होटल के बाहर खड़े डीजल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया और इसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई देने लगीं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया। इस बीच स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी।
गौरतलब है कि आग लगने वाली जगह से महज 500 मीटर की दूरी पर एक पेट्रोल पंप भी स्थित था। समय रहते उठाए गए कदमों की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। दमकल की चार से पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र हाईवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया और दोनों ओर लगभग एक-एक किलोमीटर तक सड़क को खाली करवाया गया।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रामचंद्र ने बताया कि टैंकर में सराधना स्थित एचपीसीएल से डीजल भरकर उसे झालावाड़ ले जाया जा रहा था। टैंकर चालक की पहचान नसीराबाद निवासी रणजीत सिंह के रूप में हुई है। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष



