मोबाइल चोरी होने से आहत युवक ने फांसी लगाकर दी जान

कानपुर, 20 जुलाई (हि.स.)। गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल चोरी से आहत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। करीब डेढ़ महीने पहले उसका मोबाइल चोरी हुआ था। जिसकी उसे किस्त भी भरनी पड़ रही थी। इसी बात से परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। सूचना पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पर जांच में जुट गई है।

दादानगर लोकनायक कॉलोनी में रहने वाला राकेश दिवाकर (34), पत्नी रेखा और आठ वर्षीय बेटे अनिकेत के साथ रहता था। वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि छह महीने पहले राकेश ने 24 हजार रुपये की कीमत का आसान किस्तों में मोबाइल खरीदा था। लेकिन डेढ़ महीने पहले उसका मोबाइल चोरी हो गया था। जिस वजह से वह काफी परेशान रहने लगा था। मोबाइल चोरी होने के बावजूद उसे दो हजार रुपये प्रति माह किस्त भरनी पड़ रही थी। जिसे लेकर वह काफी तनाव में चल रहा था।

शनिवार रात जब सभी लोग सो गए। इसी बीच उसने नायलॉन की रस्सी से पंखे में फंदा डालकर फांसी लगा ली। सुबह जब परिजनों ने देखा तो पाया कि उसका शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने रविवार को बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर