मछली का शिकार करने गये युवक की यमुना में डूबने से मौत
- Admin Admin
- Jun 29, 2025
--पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया
हमीरपुर, 29 जून (हि.स.)। रविवार को घर से मछली का शिकार करने गया युवक यमुना नदी में डूब गया। तलाश करने के बाद भी देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं लगा। रविवार को यमुना नदी किनारे उसका पानी में उतराता शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के भिलावां मोहल्ला निवासी नंदकिशोर निषाद (४५) मछली का शिकार करने के लिए यमुना नदी गया था। जहां पैर फिसलने से वह नदी के गहरे पानी में चला गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजन व अन्य लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिस पर उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। रविवार को यमुना नदी किनारे नंदकिशोर का शव पानी में उतराता मिला। जिसकी जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



