नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आआपा ) युद्ध स्तर पर काम कर रही है । ऐसे में दिल्ली में शुक्रवार को आआपा की सरकार एक नया अभियान शुरु करने जा रही है । दिल्ली में आम आदमी पार्टी(आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 'रेवड़ी पर चर्चा' नाम से अभियान की शुरु करने जा रहे है । आआपा पूरी दिल्ली में फ्री की रेवड़ी पर चर्चा करेगी।
आम आदमी पार्टी (आआपा) नेता संजय सिंह ने 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान पर यहां एक बयान में कहा कि भाजपा का प्रयास कभी सफल नहीं होंने देंगे ।
संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी दिया, लेकिन भाजपा ने इसका विरोध किया। हमने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा प्रदान की, मोहल्ला क्लीनिक शुरू किया, भाजपा ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि भाजपा उन सभी योजनाओं के खिलाफ है जो दिल्ली के लोगों के कल्याण के लिए शुरू की जा रही हैं। इसलिए अब हम लोगों के बीच जाएंगे और उन्हें आश्वस्त करेंगे कि केजरीवाल की 'रेवड़ी' जारी रहेगी और भाजपा का कोई भी व्यक्ति कितना भी रोकने की कोशिश करे, वे सफल नहीं होंगे।
इस पर दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भी कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने भारतीय राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ा है। इससे पहले, सरकारें राजनेताओं के सभी खर्चों को कवर करती थीं, लेकिन केजरीवाल की सरकार ने जनता को सेवाएं प्रदान करने को प्राथमिकता देने का फैसला किया। हालांकि, भाजपा कह रही है कि इस 'फ्री की रेवड़ी' को बंद किया जाना चाहिए। आज आम आदमी पार्टी तथाकथित 'फ्री रेवड़ी' चर्चा को लेकर एक अभियान शुरू कर रही है। यह अभियान पूरे राज्य में चलाया जाएगा, और जनता से पूछा जाएगा कि क्या ये लाभ जारी रहना चाहिए या बंद कर दिया जाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी