आप नेता ने जम्मू-कश्मीर व पंजाब की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की

आप नेता ने जम्मू-कश्मीर व पंजाब की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की


जम्मू, 4 सितंबर । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी गुरमीत सिंह बाग़ी ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब में आई भीषण बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे प्रभावित परिवारों को मानव जीवन, मकानों, ढांचे और अन्य नुकसानों के लिए उचित मुआवजा मिल सकेगा। बाग़ी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उसने बाढ़ पीड़ितों को राहत और पुनर्वास देने में पूरी तरह विफलता दिखाई है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार तत्काल जम्मू-कश्मीर और पंजाब के लिए विशेष बाढ़ राहत पैकेज की घोषणा करे और प्रभावित लोगों के पुनर्वास की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि लगातार बारिश, बाढ़, जलभराव और भूस्खलन ने कई इलाकों में भारी तबाही मचाई है, जिससे जन-धन की हानि के साथ-साथ सार्वजनिक संपत्ति को भी गंभीर नुकसान पहुँचा है। बाग़ी ने सरकार से मृतकों के परिजनों को मुआवजा और बेघर हुए लोगों के लिए अस्थायी शरणस्थल उपलब्ध कराने की मांग की। इसके साथ ही, उन्होंने किसानों की फसल, फल और सब्ज़ियों को हुए नुकसान पर चिंता जताई और सरकार से तुरंत सर्वेक्षण कराकर प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता देने की अपील की। बाग़ी ने कहा कि अचानक आई बाढ़, क्लाउडबर्स्ट और भारी वर्षा से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और इस आपदा की गंभीरता को देखते हुए इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना अनिवार्य है।

   

सम्बंधित खबर