एडीसी अंसुया जमवाल का खौर दौरा, फायरिंग प्रभावितों को हरसंभव मदद का भरोसा
- Admin Admin
- May 19, 2025
जम्मू,, 19 मई (हि.स.)। एडीसी जम्मू अंसुया जमवाल ने सब-डिवीजन खौर के फायरिंग प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात की, नुकसान का आकलन किया और राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की।
अपने दौरे के दौरान अंसुया जमवाल ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि ज़िला प्रशासन की ओर से उन्हें त्वरित राहत और दीर्घकालिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सतर्क रहें और ज़रूरतमंद लोगों तक समय पर सहायता पहुँचाना सुनिश्चित करें।
प्रशासन की यह सक्रियता सीमावर्ती इलाकों में प्रभावित परिवारों को राहत देने और विश्वास बहाल करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



