Chandigarh News: एडीजी एनसीसी निदेशालय ने एनसीसी ग्रुप चंडीगढ़ का दौरा किया
- Vinod Kumar
- Dec 11, 2024
नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिए एनसीसी की प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा की
चंडीगढ़, 11 दिसम्बर, 2024
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ (पीएचएचपीएंडसी) के एनसीसी निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) मेजर जनरल जेएस चीमा ने आज एनसीसी ग्रुप चंडीगढ़ का दौरा किया। आगमन पर उन्हें एनसीसी कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस दौरान, मेजर जनरल चीमा ने कैडेटों द्वारा नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस शिविर – 2025 के हिस्से के रूप में प्रदर्शित किए जाने वाले कार्यक्रमों की प्रारंभिक तैयारियों, नव विचारों और परियोजनाओं की समीक्षा की।
एनसीसी ग्रुप चंडीगढ़ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर हरप्रीत सिंह ने एडीजी को चंडीगढ़ ग्रुप की विभिन्न इकाइयों और एनसीसी से जुड़े मुद्दों के बारे में जानकारी दी तथा ग्रुप की उपलब्धियों और चुनौतियों पर प्रकाश डाला । मेजर जनरल चीमा ने ग्रुप कमांडर और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की।
बाद में, मेजर जनरल चीमा ने एनसीसी परिसर में स्थित विभिन्न एनसीसी इकाइयों के कैडेटों और अन्य कर्मचारियों के साथ भी बातचीत की। उन्होंने कैडेटों से युवा विकास, स्व-अनुशासन और राष्ट्र निर्माण के लिए एनसीसी की प्रतिबद्धता को और मजबूत करने का आग्रह किया। वे नौकायन, उड्डयन, साहसिक कार्य, सामाज सेवा एवं सामुदायिक विकास सहित एनसीसी गतिविधियों के विभिन्न क्षेत्रों में कैडेटों द्वारा किए गए प्रयासों से बहुत प्रभावित हुए।