आसियान इंडिया म्‍यूजिक फेस्टिवल 29 नवंबर से, गायक शान और  जसलीन सहित कई सितारे  बिखेरेंगे अपना जलवा

नई दिल्ली, 18 नवंबर (हि.स.)। आसियान इंडिया म्‍यूजिक फेस्टिवल 2024 पुराना किला में 29 नवंबर से शुरू होगा। इस फेस्टिवल में गायक शान, जसलीन, सुकृति-प्रकृति सहित कई कलाकारों और आसियान के प्रतिभाशाली बैंड्स की प्रस्‍तुतियों का रोमांचक संगम देखने को मिलेगा। यह संगीत की विविध परंपराओं का अनुभव देने वाला एक अनूठा अवसर होगा। पुराना किला में इस फेस्टिवल की शुरूआत 29 नवंबर को शाम साढ़े छह बजे से होगी, जिसमें सभी के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है। यह फेस्टिवल 1 दिसंबर तक चलेगा। समापन समारोह में जसलीन रॉयल की प्रस्‍तुति होगी।

इस फेस्टिवल में भारतीय कलाकारों के अलावा आसियान बैंड्स का एक शानदार लाइन-अप भी होगा और दर्शकों को आसियान क्षेत्र की समृद्ध एवं विविधतापूर्ण संगीत परंपराओं का अनुभव मिलेगा। इस साल के फेस्टिवल में थाइलैण्‍ड के टेलीविजन ऑफ, वियतनाम के बक थुओंग, मलेशिया के फ्लोर 88, सिंगापुर के सबसोनिक आई, कम्‍बोडिया के चेट कन्‍हचना, म्‍यांमार के एमआरटीवी, फिलिपिन्‍स के काइया की प्रस्तुतियां होगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत तथा आसियान के बीच बढ़ रहे सांस्‍कृतिक सम्‍बंधों को मजबूत मिलेगी।

सहर के संस्‍थापक निदेशक संजीव भार्गव ने आगामी फेस्टिवल के बारे में बताया कि आसियान-इंडिया म्‍यूजिक फेस्टिवल सिर्फ संगीत का एक जश्‍न नहीं बल्कि आसियान और भारत की व्‍यापक रणनीतिक भागीदारी में निहित गहन सांस्‍कृतिक जुड़ाव का प्रतीक भी है। सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान के लिए एक जीवंत मंच के रूप में यह फेस्टिवल भारत की ‘एक्‍ट ईस्‍ट पॉलिसी’ के एक दशक को यादगार बनाएगा। भारत सरकार के विदेश मंत्री एस. जयशंकर अपनी उपस्थिति से इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे। वह मुख्‍य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे जबकि उनके साथ विदेश मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी और आसियान के सभी 10 सदस्‍य देशों के मिशन प्रमुख भी होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर