आम आदमी पार्टी, चंडीगढ़ ने 86 पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे, 16 वार्डों की टीमें गठित, शहीदी दिवस पर बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन.

आम आदमी पार्टी, चंडीगढ़ के 86 पदाधिकारियों को उनके नियुक्ति पत्र सौंपे गए। यह महत्वपूर्ण आयोजन प्रदेश प्रधान विजय पाल सिंह और जनरल सेक्रेटरी ओंकार सिंह औलख की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इस बैठक में 200 सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें पार्षदों के साथ विभिन्न विंग्स के प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और जनरल सेक्रेटरी उपस्थित रहे।बैठक में जानकारी दी गई कि 16 वार्डों में टीमें गठित हो चुकी हैं, बाकी वार्डों में भी 30 मार्च से पहले गठन करने का अनुरोध किया गया, ताकि पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जा सके। इसके साथ ही, ओमकर सिंह औलाख जी ने शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर शहीद उधम सिंह भवन सेक्टर 44 में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में अधिकतम भागीदारी की अपील की। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी शहीदी दिवस पर बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रही है, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पार्टी का उद्देश्य समाज में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना और जरूरतमंदों की सहायता करना है। सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और इसे सफल बनाने की अपील की गई।

   

सम्बंधित खबर