विभिन्न मांगों को लेकर आपदा मित्रों ने किया प्रदर्शन

भागलपुर, 8 जुलाई (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को आपदा मित्रों ने अपने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन को समर्थन देते हुए जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने इनकी मांगों को जायज बताया। इसके उपरांत मांग पत्र का ज्ञापन अंचल पदाधिकारी को सौंपा गया।

इस दौरान जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार एवं आपदा मित्रों ने बताया कि सुल्तानगंज प्रखंड में 48 आपदा मित्र हैं श। इन सभी को श्रावणी मेला में ड्यूटी नहीं दिया गया है। पर्व त्यौहार में मात्र पांच आपदा मित्र को ही बार बार ड्यूटी दिया जाता है। जो आपदा मित्र पर्व त्यौहार में ड्यूटी किये हैं उनको भी वेतन नहीं दिया गया है। इन सभी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर अंचल पदाधिकारी रवि कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।

अंचल पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया सभी आपदा मित्र को एक साथ श्रावणी मेला में ड्यूटी नहीं दिया जा सकता है। कोशिश करेंगे अधिक ड्यूटी देने की। बकाया वेतन दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर