दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एलईडी पोल से भिड़ंत के बाद कंटेनर में आग, ड्राइवर जिंदा जला

दौसा, 21 नवंबर (हि.स.)। जिले के राहुवास थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर एलईडी पोल से जा भिड़ा। जिसके चलते कंटेनर पलटी खाने बाद ब्लास्ट धमाका हुआ और आग लग गई। जिससे ड्राइवर जिंदा जल गया। सूचना पर राहुवास थाना अधिकारी गोपाल शर्मा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे, साथ ही नांगल राजावतान डिप्टी एसपी दीपक मीणा भी पहुंचे। पुलिस द्वारा मौके पर दमकल की गाड़ी बुलाई गई। दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि कंटेनर यूपी के उन्नाव से महाराष्ट्र जा रहा था। इस दौरान डूंगरपुर इंटरचेंज के पास कंटेनर का टायर फट गया, जिससे वह बेकाबू होकर एलईडी पोल से टकरा गया। आशंका है कि एसी में स्पार्किंग के बाद आग लग गई, जिससे अंदर बैठा ड्राइवर जिंदा जल गया। ड्राइवर की पहचान आकाश (26) निवासी उन्नाव के रूप में हुई है। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त पोल और कंटेनर को एक्सप्रेसवे से हटाकर यातायात सुचारु करवाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चरणजीत

   

सम्बंधित खबर