पूर्वी चंपारण,29 नवंबर (हि.स.)। जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के रघवता गांव के पास अवैध सफेद बालू ढो रहे दो ट्रैक्टरों पर खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रक्सौल एसडीओ मनीष कुमार को मिली सूचना के बाद मोतिहारी खनन विभाग एवं रक्सौल राजस्व टीम ने संयुक्त छापेमारी की।
छापेमारी में बीआर 05 जीबी 8139 और बीआर 05 जेसी 1643 नंबर के दो ट्रैक्टरों को बालू लदे हुए जब्त किया गया। दोनों वाहनों पर क्रमशः ₹1,01,598 और ₹1,03,727 का शमन शुल्क एवं खनिज मूल्य निर्धारित किया गया है।
जब्त ट्रैक्टरों को थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



