अवैध निर्माण नहीं तोड़ें तो अधिकारियों पर गिरेगी गाज,टीएमसी आयुक्त के संकेत

मुंबई, 21 फरवरी (हि. स.) । ठाणे महानगर पालिका आयुक्त सौरभ राव ने आज शुक्रवार को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मशीनरी और जनशक्ति को तैनात करके इन संरचनाओं को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जाना चाहिए जो कि पूरी तरह अनधिकृत है। उन्होंने यह भी बताया कि अनधिकृत निर्माण को हटाने में सहायक आयुक्त लापरवाही या बिलंब करते हैं तो उनके खिलाफ भी होगी कार्यवाही। बताया जाता है कि ठाणे महानगरपालिका के सभी वार्ड समिति क्षेत्रों में 769 अनधिकृत निर्माण हैं। इनमें से 663 अनधिकृत निर्माणों को वार्ड समितियों के बीट निरीक्षकों द्वारा बीट डायरी में दर्ज किया गया है। आज ठाणे महानगर पालिका आयुक्त सौरभ राव ने स्पष्ट किया कि इन सभी संरचनाओं को, चाहे वे कंक्रीट की हों, अर्ध-कंक्रीट की हों या कच्ची हों, तत्काल ध्वस्त कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अविलंब अनधिकृत निर्माण को बिना कोई कारण बताए हटाया जाना चाहिए, जैसे कि इस तोड़फोड़ के दौरान पुलिस सुरक्षा उपलब्ध नहीं थी, स्थानीय लोगों का विरोध था, या दबाव था। सम्पूर्ण जिम्मेदारी सहायक आयुक्त की रहेगी। इस उद्देश्य के लिए उन्हें सभी आवश्यक जनशक्ति और मशीनरी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए मंडल के उपायुक्त अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएंगे। यह उचित नहीं है कि हमें अनधिकृत निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल माना जाए। हमें अपने सौंपे गए कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए। इस संबंध में न्यायालयों द्वारा दिए गए आदेशों का अविलंब पालन किया जाना चाहिए। आयुक्त राव ने यह भी निर्देश दिया कि कानूनी प्रक्रिया समय पर पूरी की जाए। अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ की गई कार्रवाई की समीक्षा के लिए शुक्रवार शाम आयुक्त कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई। यदि बीट डायरी में किसी अनधिकृत निर्माण का उल्लेख है, तो सहायक आयुक्त को उस स्थल का निरीक्षण करना होगा। इसके अलावा, आपको विध्वंस कार्य के दौरान उपस्थित रहना होगा। आयुक्त ने यह भी कहा कि एक बार जब लोग अनधिकृत निर्माणों में रहने लगते हैं, तो उन्हें बेदखल करना और भी मुश्किल हो जाता है।इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि सहायक आयुक्त अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर