फिल्म अभिनेता सुधीर पांडे ने हरकी पैड़ी में किया गंगा पूजन

हरिद्वार, 24 जून (हि.स.)। जाने माने फिल्म अभिनेता और उत्तराखंड के मूल निवासी सुधीर पांडे हरिद्वार पहुंचे और हर की पैड़ी में विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच गंगा पूजन किया। इस अवसर पर सुधीर पांडे गंगा आरती में भी शामिल हुए‌।

हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था गंगा सभा कार्यालय में सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ तथा स्वागत मंत्री डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणि ने गंगाजली और प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर