निदेशक के कृपा पात्र छह अपर सांख्यिकीय अधिकारियों को मनचाही तैनाती
- Admin Admin
- Jun 19, 2025
लखनऊ, 19 जून(हि.स.)। कृषि सांख्यिकी एवं फसल बीमा के निदेशालय से जारी 41 अपर सांख्यिकीय अधिकारियों के स्थानान्तरण सूची में निदेशक सुमिता सिंह के कृपा पात्र छह अपर सांख्यिकीय अधिकारियों के लिए संशोधित सूची जारी हुई है। कृषि सांख्यिकी एवं फसल बीमा निदेशक सुमिता सिंह के आदेश पर कृपा पात्र छह अपर सांख्यिकीय अधिकारियों को मनचाही अर्थात उनके पुराने कार्यक्षेत्र में या घरेलू क्षेत्र में तैनाती मिल गयी है।
अपर सांख्यिकीय अधिकारी भूपेन्द्र कुमार गुप्ता का स्थानान्तरण महाराजगंज से संतकबीर नगर हुआ था। संशोधित सूची में भूपेन्द्र कुमार गुप्ता को पुन: उनके कार्य क्षेत्र महाराजगंज में ही स्थानान्तरित कर दिया गया। मानवेन्द्र प्रताप सिंह का स्थानान्तरण अयोध्या से बलरामपुर जिले में हो गया था, जो फिर से अयोध्या कार्य क्षेत्र में ही तैनात हो गये। वीरेन्द्र कुमार सिंह को बाराबंकी से अयोध्या जिले में स्थानान्तरित कर दिया गया था, जिन्हें भी निदेशक सुमिता सिंह का आशीर्वाद मिल गया और वे पुन: बाराबंकी में ही स्थानान्तरित किये गये।
मोहम्मद परवेज जो लखनऊ में तैनात रहें और यहां से बाराबंकी के लिए स्थानान्तरित कर दिये थे, उन्हें पुन: लखनऊ में तैनाती मिल गयी। ओमप्रकाश दूबे एक तेजतर्रार अपर सांख्यिकीय अधिकारी के रूप में जाने जाते है। ओमप्रकाश का स्थानान्तरण कुशीनगर से महाराजगंज होने के बाद फिर उन्हें अपने गृह जनपद संतकबीरनगर में तैनाती दे दी गयी। इसी तरह अपर सांख्यिकीय अधिकारी शोभनाथ को पुन: तैनाती देते हुए बलरामपुर जनपद दे दिया गया। बताया जा रहा है कि शोभनाथ बलरामपुर जनपद के ही रहने वाले है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



