श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में एडमिशन विवाद गरमाया, संघर्ष समिति ने किया रोष प्रदर्शन
- Neha Gupta
- Nov 29, 2025

कठुआ, 29 नवंबर । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में छात्रों के एडमिशन को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी मुद्दे को लेकर कठुआ में नई समिति श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति जिला कठुआ का गठन किया गया है। गठन के तुरंत बाद समिति ने जोरदार रोष प्रदर्शन किया और इसके बाद जिला उपायुक्त राजेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
संघर्ष समिति के सदस्यों ने सीधे तौर पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन को चेतावनी दी है। समिति ने कहा कि अगर एडमिशन नीति पर लिया गया फैसला वापस नहीं लिया गया तो वही संघर्ष फिर शुरू होगा, जैसा बम-बम बोले आंदोलन के दौरान हुआ था। उस संघर्ष में 12 से 13 लोगों ने शहादत दी थी। अगर हालात दोबारा बिगड़ते हैं, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी श्राइन बोर्ड की होगी। आरोप है कि श्राइन बोर्ड ने हिंदू समुदाय के साथ भेदभाव किया है और उनके हक में फैसला नहीं लिया है। इसके विरोध में हिंदू समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। समिति ने यह भी आरोप लगाया कि नई एडमिशन नीति हिन्दू छात्रों के हितों के खिलाफ है और इससे स्थानीय छात्रों के भविष्य पर सीधा असर पड़ेगा। प्रदर्शनकारियों ने श्राइन बोर्ड को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने अपने फैसले को नहीं बदला, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे और इसके परिणामों के लिए श्राइन बोर्ड जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय के लोग शांत नहीं बैठेंगे और अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे।
---------------



