अलीनगर विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न

दरभंगा, 18 सितंबर (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अलीनगर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारियों और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बेनीपुर के भूमि अपर समाहर्ता सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने की।

उन्होंने तीनों प्रखंडों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बूथों का लगातार भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। साथ ही मतदान केंद्रों पर रैंप, पेयजल, शौचालय, पहुँच मार्ग और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं समय पर सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। अविनाश कुमार ने कहा कि वरीय अधिकारी कभी भी औचक निरीक्षण कर सकते हैं, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने एम-2 प्रपत्र तैयार कर एक से दो दिनों में जमा करने का भी निर्देश दिया। बैठक में अलीनगर 81 विधानसभा क्षेत्र के घनश्यामपुर प्रखंड के बीडीओ रजनीश कुमार, ताड़डीह बीडीओ प्रीति कुमारी, अलीनगर बीडीओ परमानंद प्रसाद, सीओ कुमार शिवम सहित सभी संबंधित कर्मी उपस्थित

रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra

   

सम्बंधित खबर