धमतरी :वैकल्पिक कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवा समाप्ति पर हंगामा, कलेक्टर से तत्काल बहाली की मांग

धमतरी, 27 नवंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आउटसोर्सिंग के तहत नियुक्त किए गए लगभग सौ वैकल्पिक कंप्यूटर ऑपरेटरों की अचानक सेवा समाप्ति को लेकर गुरुवार को नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रभावित ऑपरेटरों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कंपनी पर मनमानी का गंभीर आरोप लगाते हुए सेवाओं की पुनर्बहाली की मांग की। सभी ने एक स्वर में मांग की कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली ऐसी मनमानी कार्रवाई पर रोक लगाई जाए और जल्द से जल्द न्यायोचित निर्णय लिया जाए।

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित द्वारा जारी कार्यादेश के आधार पर वर्ल्ड क्लास सर्विसेज कंपनी ने जिले में करीब सौ वैकल्पिक कंप्यूटर ऑपरेटरों की भर्ती की थी। नियुक्ति के समय जारी नियमों में स्पष्ट उल्लेख था कि सभी ऑपरेटरों को न्यूनतम छह माह तक कार्यरत रखा जाएगा और इस अवधि से पहले किसी भी परिस्थिति में सेवा समाप्त नहीं की जाएगी।हैरानी की बात यह है कि कंपनी ने सभी प्रावधानों को दरकिनार करते हुए महज 15 दिनों के भीतर ही ऑपरेटरों को अचानक सेवामुक्त कर दिया। बिना किसी नोटिस, कारण या लिखित सूचना के उठाए गए इस कदम ने सभी युवा ऑपरेटरों को मानसिक, आर्थिक और सामाजिक संकट में धकेल दिया है।

इस मनमानी के विरोध में सभी ऑपरेटर उपनेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को विस्तृत ज्ञापन सौंपकर बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया से लेकर जॉइनिंग और कार्य निष्पादन तक सभी ऑपरेटरों ने नियमों का पूर्ण पालन किया था, फिर भी कंपनी ने अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करते हुए एकतरफा निर्णय ले लिया। प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि मामले की जांच कर कंपनी पर कार्रवाई की जाए और ऑपरेटरों को नियम के अनुसार पुनः बहाल किया जाए।

ज्ञापन सौंपते समय गौरव साहू, दीपक यदु, अनिकेत कश्यप, मयंक साहू, चंद्रप्रकाश, शीतल बंजारे, दीपमाला रामटेके, रामरतन कंवर, नारायण साहू, मनीष साहू, रामकुमार नागवंशी, करण मेश्राम, राहुल ध्रुव, चिराग़ साहू सहित बड़ी संख्या में सौ के करीब सभी ऑपरेटर मौजूद रहे। कलेक्टर ने ज्ञापन प्राप्त कर कार्रवाई के लिए उचित आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर