राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में वार्षिक खेल प्रतियोगिता शुरू

खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते अतिथि

रामगढ़, 18 नवंबर (हि.स.)। राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में मंगलवार को खेल प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता मेंं 17 और 18 नवंबर को क्रिकेट टूर्नामेंट, 20 एवं 21 नवंबर को बॉलीबॉल तथा 24 , 26 नवंबर को फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता होगी।

प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की सचिव प्रियंका कुमारी, कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, मीडिया प्रभारी डॉ संजय सिंह ने किया।

प्रतियोगिता का पहला मैच अंग्रेजी विभाग बनाम शारीरिक शिक्षा विभाग के बीच खेला गया। इसमें जीत दर्ज कर अंग्रेजी विभाग सेमी-फाइनल में पहुंचा। दूसरा मैच बीसीए बनाम एनसीसी खेला जिसमें जीत दर्ज कर एनसीसी सेमीफाइनल में पहुंचा। तीसरा मैच फार्मेसी ए बनाम इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी खेला। चौथा मैच डी फार्मा बी बनाम भूगोल विभाग हुआ, जिसमें डी फार्मा बी सेमीफाइनल में पहुंचा। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों में टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व जैसे गुण विकसित होते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर