पुलवामा में इस शरद ऋतु में सेब के बागों में नए पत्ते उगने लगे
- Admin Admin
- Oct 10, 2025
जम्मू, 10 अक्टूबर (हि.स.)। कश्मीर में पहले ही जलवायु परिवर्तन के कारण बागवानी और कृषि क्षेत्र प्रभावित हैं और इस साल शरद ऋतु में मौसम की असामान्य स्थितियों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। पुलवामा में इस शरद ऋतु मौसम में सेब के बागों में पहली बार वसंत जैसी स्थिति देखने को मिली है।
इस बार कुछ सेब के बागों में नए पत्ते निकलने लगे हैं जबकि पहले यह प्रक्रिया इस मौसम में ज्यादातर नाशपाती के पेड़ों पर देखी जाती थी। इस अनोखी स्थिति ने किसानों को प्रभावित किया है क्योंकि इससे उनकी फसल पर संभावित असर पड़ सकता है।
बागवानी विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि पेड़ों पर इस तरह की असामान्य वृद्धि का कारण जलवायु परिवर्तन और मौसमी बदलाव हो सकता है। विशेषज्ञों ने कहा कि किसानों को सावधानी बरतने और अपनी फसल की देखभाल में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



