अररिया विधानसभा में एनडीए कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में हुआ मंथन
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
अररिया 18 नवम्बर(हि.स.)। अररिया डाक बांग्ला परिसर में मंगलवार को एनडीए कार्यकर्ताओं की विधानसभा चुनाव में हुई हार की समीक्षा की गई। बैठक में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम, जदयू की प्रत्याशी रही शगुफ्ता अजीम, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, भाजपा विधानसभा प्रभारी रजत कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में हार का मुख्य कारण वोटों का ध्रुवीकरण को मुख्य कारण माना गया।
मौके पर मौजूद सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव में हार जीत लगा रहता है लेकिन सेवा भाव में कमी नहीं रहनी चाहिए।उन्होंने कहा कि शगुफ्ता अजीम शुरू से जुझारू महिला रही है और जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल अविस्मरणीय रहा है।उसी लगन के साथ सेवाभाव में लगे रहने की दलील दी।
वहीं जदयू प्रत्याशी रही शगुफ्ता अजीम ने कहा कि उन्हें 78 हजार से अधिक जनता ने प्यार दिया है और वह इसे कामयाबी के रूप में देखती है और लगातार जन सुरक्षा और सरोकार से जुड़े मुद्दों पर संघर्षशील रहेंगी।उन्होंने अभी से ही सबों के साथ मिलकर अगले चुनाव की तैयारी में लग जाने की बात कही।
बैठक में एनडीए कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बातों को रखा,जिस पर मौजूद लोगों ने मंथन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



