होमगार्ड जवान बहाली के शारीरिक दक्षता परीक्षा में चौथे दिन 119 अभ्यर्थी हुए चयनित
- Admin Admin
- May 28, 2025
अररिया 28 मई(हि.स.)।
अररिया कॉलेज स्टेडियम में शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा चल रही है। जहां चौथे दिन बुधवार को शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में 991 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 1600 मीटर की दौड़ में 119 अभ्यर्थी सफल हुए और ये अभ्यर्थी ऊंचाई एवं सीना माप में भी सफल रहे।
ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक की परीक्षा में भी 119 उम्मीदवारों ने भाग लिया। इस प्रकार 119 अभ्यर्थियों ने सभी इवेंट में भाग लिए। चिकित्सीय परीक्षण में भी 119 अभ्यर्थी फिट घोषित किये गये।होमगार्ड बहाली को लेकर शारीरिक जांच परीक्षा 4 जून तक चलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



