अररिया,29 सितम्बर(हि.स.)।
एसएसबी 52वीं वाहिनी की सी समवाय लैलोखर के कार्मिकों द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंर्तगत सोमवार को पौधारोपण किया गया।
एसएसबी के जवानों ने सड़क के किनारे एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पर्यावरण जागरूकता और जीवन चक्र को बनाए रखने को लेकर वृक्षारोपण किया।एसएसबी की ओर से चलाए गए पौधारोपण अभियान में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और भारतीय सीमा क्षेत्र से गुजरने वाले बॉर्डर रोड सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया।
लैलोखर बीओपी की ओर से यह कार्यक्रम एसएसबी 52वीं बटालियन के कमांडेंट महेन्द्र प्रताप के दिशा निर्देश पर किया गया।मौके पर एसएसबी जवानों ने पौधों और वृक्षों की उपयोगिता को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने की अपील ग्रामीणों से की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



