नशा मुक्ति दिवस पर नशा मुक्त जिला निर्माण का दिलाया गया शपथ

अररिया 19 नवम्बर(हि.स.)। अररिया समाहरणालय अररिया स्थित डीआरडीए सभागार में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविता कुमारी की अध्यक्षता में शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर आईसीडीएस से जुड़ी सभी महिला पर्यवेक्षिकाएँ, प्रखंड समन्वयक एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में नशामुक्ति अभियान को सशक्त बनाना तथा समाज के प्रत्येक वर्ग में नशा उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम में बढ़ते नशे के दुष्प्रभाव, पारिवारिक विघटन, महिलाओं और बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव तथा नशा मुक्त वातावरण के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके उपरांत सभी उपस्थित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षिकाओं द्वारा सामूहिक रूप से नशामुक्ति शपथ ली गई, जिसमें नशामुक्त अररिया निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया गया।

एसीडीएस डीपीओ कविता कुमारी ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें, महिलाओं एवं किशोरियों को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराएँ और समुदाय को नशामुक्ति के लिए प्रेरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि नशामुक्त अररिया बनाने के लिए प्रत्येक स्तर पर निरंतर प्रयास और सहयोग आवश्यक है। कार्यक्रम का समापन जिले को नशामुक्त बनाने की सामूहिक प्रतिबद्धता के साथ हुआ।

मौके पर जोकिहाट सीडीपीओ अहमद रजा खान, पलासी सीडीपीओ मजुला कुमारी व्यास, फारबिसगंज सीडीपीओ श्वेता कुमारी,रानीगंज सीडीपीओ संगीता कुमारी, अररिया सीडीपीओ रेणु कुमारी, भरगामा सीडीपीओ आशीष नंदन, जिला मिशन समन्वयक सोहेब रूमी, लैंगिक विशेषज्ञ अनुज रंजन सहित संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर