हिसार : तिरुपति धाम में भगवान वेंकटेश का किया अभिषेक, निकाली सवारी शोभा यात्रा
- Admin Admin
- Nov 23, 2024
श्रद्धालुओं ने तिरुपति धाम में भगवान वेंकटेश की सवारी को रस्सों से खींचकर जताई आस्था
हिसार, 23 नवंबर (हि.स.)। आध्यात्मिक ज्ञान के पोषक श्री तिरुपति बालाजी धाम में भगवान वेंकटेश जी का अभिषेक व सवारी शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। शनिवार प्रात:काल पूरे विधि-विधान से अर्चकों ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान वेंकटेश जी का अभिषेक व पूजा-अर्चना की। इस दौरान माता श्रीदेवी जी व माता भूदेवी जी भी भगवान वेंकटेश के साथ विराजमान रहे।
रथ में स्थापित पालकी को सजाकर उसमें भगवान वेंकटेश जी, माता श्रीदेवी जी व माता भूदेवी जी के विग्रह को विधान के अनुसार शोभायमान किया गया। इसके बाद सवारी शोभा यात्रा निकालते हुए पूरे धाम की परिक्रमा की गई। इस दौरान पूरा धाम जय श्रीमन्ननारायण, जय तिरुपति बालाजी और जय भगवान वेंकटेश के उदघोष से गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने रथ को रस्सों से खींचकर अपनी आस्था व्यक्त की। सवारी शोभा यात्रा के उपरांत सभी साधकों में सात्विक गोष्ठी प्रसाद का वितरण किया गया।
सवारी शोभा यात्रा में हिस्सा लेने वाले श्रद्धालुओं ने श्री तिरुपति धाम में श्री वेंकटेश भगवान जी, श्री पद्मावती माता जी, श्री गोदांबा माता जी, श्री गरुड़ जी, श्री लक्ष्मी नृसिंह जी, श्री सुदर्शन जी, श्री रामानुज स्वामी जी, श्री शठकोप स्वामी जी एवं श्री हनुमान जी के मंदिरों के भी दर्शन किए। इसके साथ-साथ उन्हें श्री तिरुपति बालाजी धाम में 42 फुट ऊंचा सोने का श्री गरुड़ स्तंभ, बलिपीठम् व श्री तिरुपति यज्ञशाला देखने का भी अवसर मिला। धाम की श्रीनिवास गोशाला, श्री तिरुपति यज्ञशाला एवं पवित्र पुष्करणी भी श्रद्धा के विशेष केंद्र रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर