सशस्त्र शिकारी के साथ मुठभेड़ में एक ढेर, काजीरंगा नेशनल पार्क में तलाशी अभियान जारी
- Admin Admin
- May 21, 2025
काजीरंगा (असम), 21 मई (हि.स.)। काजीरंगा नेशनल पार्क के अगरातली रेंज में सशस्त्र शिकारियों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद बुधवार सुबह सभी एंटी-पोचिंग कैंप और कमांडो एक्शन ग्रुप्स को अलर्ट किया गया। पार्क क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाते हुए सभी निकास मार्गों को घेर लिया गया।
दोपहर लगभग 12:45 बजे दूरामारी एपीसी क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान एक सशस्त्र संदिग्ध को ढेर कर दिया। फिलहाल उसके अन्य साथियों की तलाशी के लिए अभियान जारी है।
पुलिस और सिविल मजिस्ट्रेट की टीमें ईस्टर्न असम वाइल्ड लाइफ डिवीजन के डीएफओ और उनकी टीम के साथ आवश्यक प्रक्रिया के तहत अभियान में लगी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



